Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2019

प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर पाकिस्तान कितना सही, कितना ग़लत?

"हिंदुस्तान से दरख़्वास्त आई थी कि हिंदुस्तान के वज़ीर-ए-आज़म नरेंद्र मोदी पाकि स्तान के एयर स्पेस से होकर जाना चाह रहे थे. कश्मीर के हालात को देखते हुए हमने फ़ैसला किया है कि हम इसकी इजाज़त नहीं देंगे." ये पाकिस् तानी विदेश मंत्री शाह महमूद क़ु रैशी के शब्द हैं. जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दे ने वाले अनुच्छेद-370 के हटाए जाने के फ़ैसले के बाद से पाकिस्तान अपना विरोध जताने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहा है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के वायुक्षेत्र से गुज़रने की अनुमति न देना भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है. इससे पहले पाकिस्तान ने भारतीय राष्ट् रपति रामनाथ कोविंद के हवाई जहाज़ को भी अपने एयरस्पेस में प्रवेश की अनुमति नहीं दी थी. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पा किस्तान के इस क़दम की निंदा की है और कहा है कि पाकिस्तान को इस पर दोबारा विचार करने को कहा है. प्रधानमंत्री मोदी 21 सितंबर को अमरीका की यात्रा पर जा रहे हैं, वहां वह 22 सितंबर को ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शामिल होंगे. इन सबके बीच एक अहम सवाल ये है कि